Madhya Pradesh

ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी हुई वृद्धि

खंडवा
देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी वृद्धि हुई है। गत दिनों हुई ट्रस्ट की बैठक में सालाना आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष में आय में करीब सात करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट जारी किया गया है। वर्ष 2019-20 में ट्रस्ट के पास प्रारंभिक शेष राशि 13 करोड़ 64 लाख 13 हजार 850 रुपये थी, वहीं 2019-20 में ट्रस्ट की आय छह करोड़ 80 लाख 18 हजार 444 रुपये रही। व्यवस्थाओं और मंदिर संचालन में ट्रस्ट द्वारा चार करोड़ 31 लाख 73 हजार 391 रुपये खर्च किए गए।
 
2021-22 में मंदिर ट्रस्ट की आय 3.95 करोड़ रुपये थी
ट्रस्ट की वर्ष 2020-21 में आय दो करोड 52 लाख 94 हजार 42 रुपये थी। ट्रस्ट का व्यय दो करोड़ 50 लाख 85 हजार 529 रुपये था। वर्ष 2021-22 में मंदिर ट्रस्ट की आय तीन करोड़ 95 लाख 91 हजार 65 रुपये और ट्रस्ट का व्यय दो करोड़ 75 लाख 84 हजार 605 रुपये रहा।

2023-24 में 17.96 करोड़ रुपये आय हुई थी
वर्ष 2022-23 में ट्रस्ट की आय 10 करोड़ 57 लाख 32 हजार 628 रुपये थी तो वहीं ट्रस्ट के पांच करोड़ 12 लाख 58 हजार 648 रुपये व्यय हुए। श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट को वर्ष 2023- 24 में 17 करोड़ 96 लाख 68 हजार 159 रुपये की आय हुई है, वहीं वित्तीय वर्ष में सात करोड़ 48 लाख 34 हजार 484 रुपये का व्यय रहा। इस प्रकार 33 करोड़ 27 लाख 81 हजार 531 रुपये ट्रस्ट के पास बचत है।

श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की वर्ष 2023-24 में ट्रस्ट की आय के मुख्य मद
श्रीजी आय तीन करोड़ 94 लाख 39 हजार 439 रुपये
श्रीजी भेंट रसीद से तीन करोड़ 28 लाख 31 हजार 102 रुपये
अभिषेक से 20 लाख 56 हजार 330 रुपये, 102 रुपये
नारियल बिक्री से चार लाख 86 हजार 750 रुपये
कृषि भूमि को खोट से लीज पर देने से तीन लाख 92 हजार 500 रुपये
बैंकों से ब्याज एक करोड़ 28 लाख 32 हजार 618 रुपये
विशेष दर्शन शुल्क से चार करोड़ 46 लाख 90 हजार