Madhya Pradesh

भाजपा ने गुना में निर्वाचन किया मण्डल अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष घोषित

गुना
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्वाचन अधिकारी श्री मान विवेक नारायण शेजवलकर जी के अनुमोदन एवं गुना जिले के पर्यवेक्षक श्री अरूण भीमावत जी विधायक पन्नालाल शाक्य जी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार जी की सहमति के उपरांत भाजपा जिला गुना में निर्धारित मापदण्डों के आधार पर संपन्न हुये मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरांत निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख दर्शाये मण्डल में मण्डल अध्यक्ष घोषित किया जाता है।

विधानसभा – गुना नवनिर्वाचित दोनों भाई श्री अर्जुन सिंह राजपूत जी को गुना नगर मंडल अध्यक्ष एवं श्री परेश भार्गव जी को बूढ़े बालाजी मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री फल एवं वस्त्र भेंटकर फूल मालाओं से  स्वागत किया जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता जी जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली जी शीशपाल परमार जी नरेंद्र सिंह अहिरवार जी बंटी किरार जी मुकेश ओझा जी संजीव कुशवाहा जितेंद्र परिहार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी कार्यकर्ताओं में बधाई शुभकामनाएं जी।