Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, कई लोग घायल

शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने इससे बचा लिया, लेकिन कई समर्थक और पुलिसकर्मी इसमें घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को शिवपुरी के दौरे पर थे। यहां पर वह दोपहर में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे थे। वहां जैसे ही सिंधिया झील पर पहुंचे तो मधुमक्खियों का एक झुंड अचानक से भड़क गया। उन्होंने तुरंत वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया।

समर्थक और पुलिसकर्मी हुए घायल
हालांकि, सिंधिया को उनके सुरक्षाकर्मी किसी तरह बचाकर ले आए, लेकिन कुछ समर्थक और पुलिसकर्मी इसके शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि सिंधिया जब मशीन का शुभारंभ करने क्लब के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो वहां मौजूद पंडित ने धूपबत्ती जला दी।

धुएं के कारण भड़कीं मधुमक्खियां
धुएं के कारण सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में बैठीं मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी, उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और मंत्री को किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक लेकर आए। हालांकि मधुमक्खी ने कई नेताओं, समर्थकों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल तक भी पहुंचे।

error: Content is protected !!