Madhya Pradesh

रेड रिबन और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुरू किया एड्स जागरूकता अभियान

सिवनी मालवा

शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 28/11/2024 को एचआईवी एड्स पर मानव श्रृंखला बनाकर एचआईवी एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय में छात्राओं को एड्स जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से एड्स के बचाव से संबंधित संदेश दिए।राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन प्रभारी श्रीमती काजल रतन ने छात्राओं को एड्स जागरूकता सप्ताह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी प्रदान की।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बाऊ पटेल ने एड्स सम्बन्धी भ्रांतियों पर प्रकाश डाला व एड्स पीड़ितों के प्रति मानवीय संवेदना रखने का आव्हान किया साथ ही बचाव सम्बन्धी सुझावों से सभी को जागरूक किया।आयोजन में महाविद्यालय के डॉ.धर्मेंद्र सिंह,श्री रजनीश जाटव,डॉ.सतीश बालापुरे,डॉ.दुर्गा मीना समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।