cricket

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया और सीरीज भी जीती

बारबडोस
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ब्रैंडन किंग (102) और केसी कार्टी (नाबाद 128) रनों की शानदार शतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 42गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ब्रैंडन किंग को उनकी 102 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं मैथ्यू फोर्ड मैन ऑफ द सीरीज रहे।
इंग्लैंड के 263 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ब्रैंडन किंग और एविन लुइस की सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़े। सातवें ओवर में जेमी ओवर्टन ने एविन लुइस (19) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केसी कार्टी ने ब्रैंडन किंग के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये 209 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया।
41वें ओवर में रीस टॉप्ली ने ब्रैंडन किंग (102) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक ब्रैंडन अपना काम कर चुके थे। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। केसी कार्टी ने 114 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 128) रनों की पारी खेली। कप्तान शे होप पांच रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में दो विकेट पर 267 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली और जेमी ओवर्टन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 24 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। विल जैक्स (5), जॉर्डन कॉक्स (1), जेकब बेथेल (शून्य) और कप्तान लियम लिविंगस्टन (6) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय में फिल सॉल्ट एक छोर थामे खड़े रहे। उन्होंने सैम करन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिये 70 रनों की साझेदारी हुई। 26वेें ओवर में रॉस्टन चेज ने सैम करन (40) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद फिल सॉल्ट (74) को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बना लिया। डैन माउजली ने (57) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जेमी ओवर्टन (32) रन बनाकर आउट हुये। जोफ्रा आर्चर ने 17 गेंदों में (नाबाद 38) रनों की आतिशी पारी खेली और टीम के स्कोर को 50 ओवर में आठ विकेट पर 263 के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड ने तीन विकेट लिये अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड को दो-दो विकेट मिले। रॉस्टन चेज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।