Madhya Pradesh

भिंड में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत

भिंड

मध्य प्रदेश के भिंड में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।  

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चौहान घटना की जांच पड़ताल कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के नाम सिटी कोतवाली थाने में दर्जनों अपराध दर्ज है। थानें की हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में मृतक का नाम शामिल था। घटना के बाद देर रात सिटी कोतवाली थाना पहुंचे CSP अरुण उईके ने आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।

मृतक के परिजनों ने इटावा रोड एनएच 719 पर सड़क पर शव रखकर चक्काजाम प्रदर्शन किया। परिजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पाठक ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक टीम गठित कर धरपकड़ के लिए उन्हें रवाना कर दिया गया है। 

error: Content is protected !!