National News

शहर के कारोबारी रजनीश आहूजा के साथ एक करोड़ की साइबर ठगी, साइबर थाने की पुलिस ने लाखों रुपए करवाए वापिस

लुधियाना
शहर के कारोबारी रजनीश आहूजा के साथ एक करोड़ की साइबर ठगी (Cyber ​​Fraud) के मामले में साइबर थाने की पुलिस 34 लाख रुपए रिकवर किए हैं जोकि पुलिस ने कारोबारी को सौंप दिए हैं। जानकारी देते हुए साइबर थाने के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके साथ ऑटो पार्ट्स के कारोबारी रजनीश आहूजा ने शिकायत दी थी कि 20 सितम्बर को उसे एक कॉल आई थी

फोन करने वाले ने कहा था कि वह दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से बोल रहा है, उन्हे एक पार्सल मिला है जिसमें कुछ पार्सपोर्ट, ए.टी.एम. कार्ड मिलें है। पार्सल में उनकी आई.डी. इस्तेमाल की गई है जिसके बाद आरोपियों ने दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर उसे अरैस्ट करने का डरावा देकर एक करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे मगर उसे बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।

उसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपियों के बैंक अकाऊंट की डिटेल निकलवाई गई जिसमें एक अकाऊंट में 34 लाख रुपए पड़े हुए थे जिसे फ्रीज कर दिया गया। फिर उक्त रकम निकालने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अदालत के जरिए रिलीज करवा कर शिकायतकर्त्ता को वापस दिए गए हैं।