RaipurState News

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेडिसिन विभाग में आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम

रायपुर

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित मेडिसिन विभाग में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. लकड़ा, डॉ. एस. चंद्रवंशी, डॉ. अर्चना टोप्पो, डॉ. मनीष पाटिल, डॉ. वेणुगोपाल, डॉ. हेमेश्वरी वर्मा, डॉ. प्रीति गुप्ता एवं पीजी डॉक्टरों ने आमजनों को हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से बचने के तरीके और हार्ट अटैक को पहचानने के बारे में जानकारी दी तथा लोगों के सवालों का जवाब दिया। हृदय रोग से संबंधित सभी शंकाओं को दूर करने के लिए कार्यक्रम में लोगों के लिए प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी पीजी डॉक्टर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!