Madhya Pradesh

कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त में लम्बे समय से फरार 07 वारण्टी गिरफ्तार

अनूपपुर
           पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर गुरूवार की रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र में कॉम्बिग गश्त के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिहं, सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, आरक्षक गुपाल यादव, गिरीश चौहान, संजय सिहं के द्वारा लम्बे समय से फरार 07 वारण्टी को रात्रि में दबिश दी जाकर गिरफ्तार किया गया है।

                   कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार  वारण्टी भूषण सिहं पिता लाला सिहं गोड़ उम्र 35 साल निवासी ग्राम खांड़ा अनूपपुर, लाला कोल पिता शंकर कोल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सकरिया अनूपपुर, मूलचन्द केवट पिता भीमसेन केवट उम्र 48 साल निवासी ग्राम छुलकारी अनूपपुर, राजू उर्फ डब्बू केवट पिता राजेश केवट उम्र 23 साल निवासी ग्राम छुलकारी अनूपपुर, राजेश केवट पिता रामभुवन केवट उम्र 45 साल निवासी ग्राम छुलकारी, श्याम उर्फ सेम प्रसाद चौधरी पिता गोरेलाल चौधरी उम्र 23 साल निवासी जल्दाटोला बिजौड़ी अनूपपुर, छेदीलाल कोल पिता छत्रपति कोल उम्र 32 साल निवासी ग्राम बरबसपुर अनूपपुर के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक प्रकरणो में माननीय न्यायालय श्रीमती चैनवती ताराम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा आरोपियो के माननीय न्यायालय में साक्ष्य पेशी पर लम्बे समय से उपस्थित न होने के कारण गिरफ्तारी वारण्ट जारी किये गये हैं।