National News

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही, 4 दिनों में मिले 12 पॉजीटिव

सोनीपत
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 4 दिनों में जिले में डेंगू के 12 मरीज मिले हैं, जिनमें से 5 तो बुधवार को ही सामने आए हैं। बढ़खालसा गांव में एक दिन के अंदर 4 मरीज मिले हैं। डेंगू के मरीज लगातार सामने आने से स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्क रहने के साथ-साथ बचाव को लेकर सलाह दी है।

बरसाती मौसम लंबा चलने के कारण हुए जलभराव की वजह से इस बार डेंगू ने जिले में अपना छाप छोड़ रखी है। आए दिन मिल रहे डेंगू व मलेरिया के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। कई दिन से प्रतिदिन औसतन 4 मरीज सामने आने लगे हैं। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 69 पर पहुंच गई है जबकि मलेरिया के मरीजों की संख्या 36 पर पहुंच चुकी है।