भोपाल
आज नागर धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ सामाजिक बंधुओ ने दुष्यंत संग्रहालय 6:30 नंबर स्टाफ के पास भोपाल में मनाई गई इस अवसर पर समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर की पूजा अर्चना महा आरती की गई भोपाल और भोपाल के आसपास समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए , आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह पटेल और समाज के अध्यक्ष मोहन पटेल भोपाल के वरिष्ठ और मार्गदर्शन श्री मखन सिंह तहसीलदार विजय धाकड़ एडवोकेट, जमुना प्रसाद नागर टेलर , रामस्वरूप धाकड़,गौरीशंकर नागर ,महेश पटेल एवं नवगठित समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह नागर सचिन उपदेश नागर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान बलराम की पूजन के एवं बच्चों के गणेश वंदना प्रस्तुत साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
नवगठित समिति के सभी सदस्यों ने समाज के अग्रज और युवा साथी सभी का मंगल तिलक लगाकर एवं भगवान धरणीधर की नाम पत्रिका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए सूरत सिंह नागर ने समिति के द्वारा आगामी समय में समाज के हित में सांस्कृतिक आयोजन एवं समाज उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ विजय धाकड़ जी ने समाज में बालिकाओं और विशेष का निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए एक कार्य योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता बताई और उस पर क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह पटेल ने नागर धाकड़ समाज का इतिहास बताते हुए बलराम जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गौरी शंकर नागर ने भोपाल में समाज के बनने वाले छात्रावास की तकनीकी कमियों को दूर कर अति शीघ्र कार्य शुभारंभ करने का आश्वासन दिया, समाज के कई वरिष्ठ/कनिष्ठ जनों ने अपने-अपने समाज उत्थान के लिए सुझाव दिए। यह कार्यक्रम नागर धाकड़ सांस्कृतिक समिति भोपाल के द्वारा आयोजित किया गया। समिति की युवा टीम सूरत सिंह नागर उपदेश नागर अवनीश नागर संजय नागर कुंवरसिंह नागर शशांक धाकड़ अप्पू, ऋषि धाकड़ एडवोकेट कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर ने किया। इस अवसर पर गोविंद राम जी ,कालूराम नागर,चन्द्र सिंहजी ,परेश नागर, ग्रीश धाकड़,विश्वेंद्र नागर,दिनेश नागर,कृष्णगोपाल हरिओम भाई,अरुण नागर आदि।
Written by admin on August 25, 2024
नागर धाकड़ समाज द्वारा मनाई गई धरणीधर जयंती
Madhya Pradesh Article
2 minutes of reading
Written by admin
Recent Posts
- बसंत पंचमी के दौर में छत्तीसगढ़ का उत्सव राग… सरकार के तीन ऐसे फैसले जिसकी प्रशंसा से सोशल मीडिया भर गया है…
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू: अपराध नियंत्रण में नई उम्मीद
- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ: छत्तीसगढ़ सरकार की जनसेवा में नई पहल….
- राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित….
- गणतंत्र के अमृतकाल में साहित्य उत्सव का आयोजन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय….
- कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी में जीवंत होगी जनजातीय वीरों की गाथा: ‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्’ थीम पर देश के पहले जनजातीय डिजिटल संग्रहालय का भव्य प्रदर्शन…..
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास को केबिनेट मंत्री का दर्जा….
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खनिज साधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की…..
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके नवनियुक्त सलाहकार आर. कृष्णा दास ने की मुलाकात….
- धौराभाठा औद्योगिक हादसा: सुरक्षा उल्लंघन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर रियल इस्पात प्लांट के संचालन पर रोक….
