District Beejapur

खाली भवनों में संचालित होंगे भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्र,जेनरिक दवाओं का उपयोग और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश,कोरोना संकट के बीच कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक


बीजापुर। जिले में भवनविहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों के संचालन के लिए पंचायतों में खाली पड़े भवनों का इस्तेमाल होगा। यह निर्देश कलेक्टर रीतेष अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को दिए है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने विभिन्न पहलुओं पर डॉक्टरों व मेडिकल ऑफिसर्स से चर्चा की। उन्होंने जेनरिक दवाइयों का उपयोग, उपलब्धता, जीवन दीप समिति के बैठकों की कार्रवाई, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, संस्थागत प्रसव के लिए समय पूर्व गर्भवती माताओं को अस्पताल में भर्ती कराना, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रनिंग वाटर, शौचालय, बिजली, पेयजल की उपलब्धता, दवाई की उपलब्धता , सेक्टर सुपरवाइजरों व मितानिनों के रिक्त पदों की जानकारी के साथ जिले में विभिन्न बीमारियों की स्थिति एवं उनसे बचाव के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनता से जुड़कर कार्य करने को कहा है। सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर में शत् प्रतिषत् संस्थागत प्रसव सुनिष्चित किए जाने पर बल देते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में आवष्यक अधोसंरचना विकास सहित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। वही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं , मितानिनों, आंबा कार्यकर्ताओं आदि मैदानी अमले के माध्यम से प्रसव हेतु चिन्हित गर्भवती माताओं को समय पूर्व संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराए जाने के निर्देष दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में मलेरिया, एनीमिया, टीबी, सिकलसेल, अन्य मौसमी बीमारी डायरिया, उल्टी-दस्त के प्रति लोगों में साफ-सफाई के लिए जागरूकता लाने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य करने की आवष्यकता है। स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायत, आंबा कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करें। सीईओ व एसडीएम को समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं , मरीजों एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने को कहा। वही गर्भवती माताओं का नियमित जांच कर निर्धारित समय में टीका लगाने, जांच करने, एनीमिया जांच , आयरन फोलिक एसिड की दवाई वितरण करने एवं प्रसव समय से एक सप्ताह से पूर्व अस्पताल में कराना सुनिष्चित किए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *