National News

जीरम घाटी हमले की 9वीं बरसी आज…

इम्पैक्ट डेस्क.

आज से 9 साल पहले 25 मई 2013 को जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था। हमले में 30 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई। इसमें अजीत जोगी को छोड़कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उस वक्त के अधिकांश बड़े नेता और सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए।

इस हमले का बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा पर नक्सलियों ने बेहद खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतारा था। उनके शरीर पर करीब 100 गोलियां दागीं और चाकू से 50 से ज्यादा वार किए। बता दें कि नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए महेंद्र कर्मा ने ही ‘सलवा जुडूम’ का नेतृत्व किया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने घेरकर मार डाला।