Madhya Pradesh

खेलते-खेलते कुएं में गिरने से 9 साल के लड़के की मौत

छतरपुर

बमीठा के एक गांव में 9 वर्षीय आकाश कुशवाहा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। आकाश सोमवार को अपनी दादी के साथ खेत पर गया था। दादी खेत में फसल में निदाई करने लगी, इस बीच आकाश खेलते खेलते 30 फीट पानी से भरे कुआं में गिर गया। जब तक दादी किसी और को मदद के लिए बुलाती, तब तक आकाश की पानी में डूबने से मौत हो गई।

छह बहनों के बीच एक भाई
आकाश छह बहनों के बीच एक भाई था। वह दादी के साथ खेत पर गया था। दादी ने कुआं में पानी की आवाज सुनी और वह आकाश को यहां-वहां देखती रही। बाद में उसे आवाज लगाकर लोगों को बुलाया। लोगों ने कुआं में कांटा डाला तो उसमें फंसा लेकिन वह गिर गया। बाद में लोगों ने पुलिस को बुलाया। बमीठा पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर आकाश के शव को कुएं से बाहर निकाला और पीएम के लिए राजनगर भेज दिया।

क्वारी नदी में नहाने कूदे अधेड़ की डूबने से मौत
तेज बहाव में बह रही नदी में नहाने कूदा अधेड़ बह गया, कुछ देर बाद ग्रामीणों को उसका शव मिला। मंगलवार की दोपहर यह घटना कैलारस थाना क्षेत्र के पेड़ा गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ी ग्राम पंचायत के पेड़ा गांव का निवासी 48 वर्षीय रामप्रसाद मंगलवार की दोपहर गांव के बाहर क्वारी नदी के रपटे पर घूमने गया था। इसी दौरान उसे नदी में नहाने की सूझी। कपड़े व जूते उतारकर नदी किनारे दीवार पर रखकर उफनती नदी में छलांग लगा दी। रपटे पर पड़े रहे भंवर व तेज बहाव में रामप्रसाद फंस गया और बहा चला गया।

पास ही नदी किनारे पर रामप्रसाद की चाची व कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे थे। नदी के बहाव में बहते हुए जा रहे रामप्रसाद पर नजर उसकी चाची की पड़ी। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए। करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद नदी में रामप्रसाद का शव मिला।