करणी माता के दर्शन करने जा रहे MP के श्रद्धालुओं की जीप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत…
Impact desk. राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे में मध्यप्रदेश के 11 लोगों की मौत हो गई है, 7 की हालत गंभीर है। नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। सभी मृतक MP के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। जीप ओवरलोड थीबताया जा रहा है कि
Read More