बालू पालवंकर पर फिल्म बनायेंगे तिग्मांशू धूलिया
मुंबई, बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक तिग्मांशू धूलिया, देश के प्रथम दलित क्रिकेटर बालू पालवंकर पर फिल्म बनाने जा रहे है। तिग्मांशु धूलिया, क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे है। यह फिल्म देश के प्रथम दलित क्रिकेटर माने वाले बालू पालवंकर और उनके भाइयों की कहानी पर्दे पर दिखाएगी। फिल्म की पटकथा लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा द्वारा लिखित किताब ए कार्नर आफ ए फारेन फील्ड पर आधारित होगी। इसकी जानकारी स्वयं रामचंद्र गुहा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने लिखा, यह समाचार साझा करते हुए
Read More