छिंदवाड़ा जिले के अपशिष्ट प्रबंधन की सृजनात्मक पहल को मिली देशव्यापी सराहना
भोपाल मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के क्रियान्वयन में अपशिष्ट प्रबंधन के अपनाई सर्वोत्तम सृजनात्मक पहल को देशव्यापी सराहना मिली है। आज प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में इसका विशेष उल्लेख किया गया है। छिंदवाड़ा जिले ने एसबीएम-जी चरण 2 के हिस्से के रूप में बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता दी है। इसमें 784 ग्राम पंचायतों और ।,898 गांवों में अपशिष्ट प्रबंधन बुनियादी फ्रेमवर्क की स्थापना की गई है। इसमें 8,507 एनएडीईपी (जैविक खाद बनाने की विधि जो जैविक पदार्थों से उर्वरक बनाती है) खाद गड्ढे शामिल हैं।
Read More