सहगल बोले– अफसर यदि समय रहते अतिक्रमण हटवा देते तो, निजी प्लॉट पर नहीं बनती सड़क
भोपाल शाहपुरा, ई 7/डी प्लॉट मालिक महेश कुमार गुर्जर के मुख्यतारेआम सचिन सहगल ने बताया कि वे प्लाॅट पर हो रही अवैध पार्किंग सहित अन्य अतिक्रमण को हटवाने के लिए बीते ढाई महीने से लगातार शिकायतें कर रहे हैं। खुद मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अधिकारी 4 अक्टूबर 2024 को प्लॉट से अतिक्रमण–वाहन पार्किंग को हटाए जाने के लिए नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम एवं हबीबगंज पुलिस को पत्र लिख चुके हैं। जिसके बाद तहसीलदार ने भी त्वरित कार्रवाई के लिए 6 नवंबर 2024 को दल भी गठित
Read More