भीषण गर्मी के बीच 10 लाख आबादी के लिए सिर्फ 11 दिन का बचा पानी…
इम्पैक्ट डेस्क. Water Crisis: लखनऊ के ट्रांसगोमती इलाके के इंदिरा नगर, गोमती नगर, चिनहट क्षेत्र की करीब 10 लाख की आबादी के लिए कठौता झील में महज 11 दिनों का पानी और बचा है। शारदा सहायक नहर के बंद होने के बाद से कठौता झील (तृतीय जलकल) में पानी लगातार कम हो रहा है। नहर बंद होने के 11 वें दिन सोमवार तक कठौता की दोनों झीलों में करीब दो-दो फुट पानी घट चुका है। जलकल विभाग का दावा है कि दोनों झीलों में नहर बंद होने के बाद 22
Read More