जब धुर नक्सल इलाके में कोरोना से लड़ने आदिवासी महिला को मास्क पहनाते दिखे डीएम और एसपी…
कलेक्टर और एसपी ने दूरस्थ पोटाली-बुरगुम ईलाके में सड़क-पुलिया निर्माण का लिया जायजा बुरगुम के ग्रामीणों से रूबरू होकर निःशुल्क राशन वितरण सहित पेयजल उपलब्धता की ली जानकारी ग्रामीणों को मास्क का वितरण कर उपयोग करने दी समझाईश इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा। 30 अप्रैल 2020। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव आज धुर नक्सल प्रभावित इलाके में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। कोरोना के इस दौर में जमीनी हकीकत को देखने और आदिवासियों को मास्क की महत्ता भी बताई… इस दौरे के बाद जनसंपर्क विभाग की
Read More