छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग भगवान भरोसे… स्वैछिक सेवानिवृति के बाद सालभर कर्मचारी का वेतन निकलता रहा… अब मंत्रालय से लेकर विभाग तक जिम्मेदारी तय करने की कवायद… मामला कोर्ट पहुंचा…
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर। छत्तीसगढ़ का शिक्षा विभाग भगवान भरोसे संचालित हो रहा है। अक्सर कई तरह के विवादों और सुर्खियों से इसका गहरा नाता रहा है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में अच्छी शिक्षा के लिए प्रयासरत इस विभाग में एक अनोखा मामला सुर्खियों में है। इसमें स्वैछिक सेवानिवृति का आवेदन स्वीकार होने के बाद भी प्रतिनियुक्ति में कार्य कर रहे कर्मचारी से विभाग काम लेता रहा और पूरे साल भर उसे वेतन भी दिया जाता रहा। करीब एक बरस बाद जब तक विभाग की आंखे खुली तो उपर से नीचे तक हंगामा
Read More