रूस का यूक्रेनी जेल पर बड़ा हवाई हमला, 17 कैदियों की मौत; पुतिन ने ट्रंप की बात की नजरअंदाज
यूक्रेन रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक और खौफनाक हमला हुआ है। रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी हिस्से जापोरिजिया में स्थित एक जेल पर देर रात हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 17 कैदियों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की *स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस ने जानकारी दी कि सोमवार देर रात रूस ने जेल को निशाना बनाते हुए चार बम गिराए। इस बमबारी में ‘बिलेनकिवस्का करेक्शनल कॉलोनी’ नाम की जेल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो
Read More