रूस का अब तक का सबसे विनाशकारी अटैक, 477 ड्रोन-60 मिसाइलें बरसीं, F-16 भी ढेर
रूस रूस ने यूक्रेन पर तबाही बरसाई। एक ही रात में 477 आत्मघाती ड्रोन और 60 मिसाइलों से हमला किया गया। इस हमले में यूक्रे का तीसरा F-16 लड़ाकू विमान भी मार गिराया। पायलट की भी मौत हो गई है। यूक्रेनी सेना ने इस हमले को हाल के सप्ताहों का सबसे बड़ा और सबसे भयानक हवाई हमला करार दिया है। हमलों के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों से भावुक अपील भी की है। यूक्रेन में कहां और कितनी तबाही यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि पायलट ने आखिरी
Read More