भोपाल में फेल हुआ सांची का नारियल पानी प्रयोग, 2000 से ज्यादा बोतलें हुईं एक्सपायर
भोपाल अक्टूबर 2024 में भोपाल दूध संघ ने भोपाल में ‘सांची नैचुरल नारियल पानी’ बाजार में उतारा था। लेकिन भोपाल की जनता ने इसे पसंद नहीं किया और दुग्ध संघ को भारी नुकसान हुआ है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि 2 हजार से ज्यादा बोतलें एक्सपायरी हो गई हैं। अब कंपनी के साथ अनुबंध समाप्त करने की तैयारी दुग्ध संघ कर रहा है। अक्टूबर 2024 में भोपाल दूध संघ ने भोपाल में ‘सांची नैचुरल नारियल पानी’ बाजार में उतारा था। लेकिन भोपाल की जनता ने इसे पसंद नहीं
Read More