भोपाल के बड़ा तालाब का जल स्तर इस साल बेहतर, पांच महीने में कम हुआ सिर्फ इतना पानी
भोपाल शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में बीते पांच महीने में सिर्फ 4 फीट ही पानी कम हुआ है। ऐसे में तालाब में अब भी एक साल का पेयजल उपलब्ध है। इसके पीछे मई महीने में आंधी-वर्षा चलने और भीषण गर्मी नहीं पड़ना एक बड़ा कारण है, जिसका फायदा तालाब को मिला है। पिछले सालों की बात करें तो इन दिनों में करीब 6 से 7 फीट तक पानी कम हो जाता था। नगर निगम जलकार्य विभाग के सहायक यंत्री अजय सिंह सोलंकी ने बताया कि बड़ा तालाब में
Read More