‘रब से है दुआ’ में ‘आइस स्लैब’ सीक्वेंस की शूटिंग के लिए लगाना पड़ा सरसों का तेल : येशा रूघानी
मुंबई, एक्ट्रेस येशा रूघानी ने शो ‘रब से है दुआ’ में ‘आइस स्लैब’ सीक्वेंस शूटिंग के अपने रोमांचक एक्सपीरियंस को शेयर किया और बताया कि सीन की शूटिंग के बाद हॉट वाटर बैग की जरूरत पड़ती थी। हाल के एपिसोड में, दर्शकों ने मन्नत (सीरत कपूर) और फरहान (आरव मल्होत्रा) को इबादत (येशा) को प्रताड़ित करते हुए देखा, ताकि वह मन्नत की फरहान के साथ भागने के प्लान के बारे में किसी को भी न बता सके। वह इबादत को किडनैप कर लेते हैं। उसे गले में रस्सी बांधकर बर्फ
Read More