बिना सर्जरी के फाइब्रॉइड्स को खत्म करें: आजमाएं ये प्राकृतिक नुस्खे
यूट्रस यानी की बच्चेदानी की दीवारों पर बनने वाली गांठों को फाइब्रॉयड कहा जाता है. इसे मेडिकल भाषा में लियोमायोमा भी कहा जाता है. यह गांठ कैंसर वाली गांठ से अलग होती है. इसका जोखिम महिलाओं में मेंस्ट्रुएशन शुरू होने बाद होता है. अभी तक फाइब्रॉयड होने के पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं लगाया जा पाया है. फाइब्रॉयड के लक्षणों (Symptoms Of Fibroids) में पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग, पेल्विक एरिया में तेज दर्द, लंबा पीरियड साइकिल शामिल है. हालांकि कुछ मामलों में फाइब्रॉयड के कुछ भी संकेत
Read More