कोरिया-छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल में कॉकरोचों का आतंक, बेड से लेकर खाने तक में आते हैं नजर.
कोरिया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इलाके के जिला अस्पताल में इन दिनों कॉकरोचों के आतंक से मरीज परेशान हैं। जिला अस्पताल के मेल वार्डो में कॉकरोच का आतंक है। गंदगी से पनपे ये कॉकरोच मरीज के बिस्तर, टेबल और मरीजों के शरीर पर घूम रहे हैं। जिससे लोगों में बीमारियों का भय है। मामले पर अधिकारी का कहना है कि कॉकरोचों से कोई खतरा नहीं है। मरीजों के स्वास्थ्य पर कॉकरोच अन्य कोई प्रभाव नहीं डाल पाएंगे। कोरिया जिले का बैकुंठपुर अस्पताल अक्सर साफ-सफाई और अन्य मामलों
Read More