शुभकरण सिंह का शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर से बठिंडा लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया
हरियाणा पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसान बॉर्डरों पर डटे हुए हैं। वहीं शुभकरण सिंह का शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर से बठिंडा लाया गया। बठिंडा के के गांव बल्लो में उसका अंतिम संस्कार किया गया। सरकार ने किसानों के दबाव में शुभकरण को शहीद करार दिया- डल्लेवाल इस मौके किसान नेता सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शुभकरण सरकार के जुल्म का मुकाबला सब्र से करता हुआ प्राणों की आहुति देकर गया है। सरकार ने किसानों
Read More