लुधियाना ब्लास्ट : मोदी सरकार का दबाव काम आया, 72 घंटे में जर्मनी से पकड़ा गया खालिस्तानी…
इंपेक्ट डेस्क. लुधियाना कोर्ट में धमाके के केस को लेकर जर्मन पुलिस ने एसएफजे आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि भारत को इतनी बड़ी कामयाबी 72 घंटे की मशक्कत के बाद मिली है। दरअसअल, प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी से पहले मोदी सरकार ने करीब 3 दिनों तक कूटनीतिक रास्तों के जरिए जर्मनी की सरकार पर दबाव बनाया और यह साफ कर दिया कि अगर मुंबई या दिल्ली में कोई भी बम धमाका होता है तो इसके
Read More