एनआईटी रायपुर में कोडउत्सव 8.0 का हुआ आयोजन, एफआरसीसी मुंबई बनी विजेता
रायपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के कोडिंग क्लब ,ट्यूरिंग क्लब आॅफ प्रोग्रामर्स (टीसीपी) ने अपने वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट, कोडउत्सव 8.0 का दो दिवसीय आयोजन 26 व 27 अक्टूबर को किया। दो दिनों तक चलने वाला 28 घंटे का एक राष्ट्रीय हैकाथॉन रहा। 26 अक्टूबर को उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेल के जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान और एन आई टी रायपुर के निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव उपस्थित रहे। करियर और डेवलपमेंट सेल (सीडीसी) के प्रमुख डॉ. समीर बाजपेई और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख
Read More