पाईप बम व भरमार बंदूक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना चिंतलनार से जिला बल, डीआरजी एवं 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम गडगड़मेटा, मुकरम व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम मुकरम छोटा नाला के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा हाथ में जूट के बोरी तथा हाथ में कपड़ा से लिपड़ा हुआ लेकर सुरक्षा बलों की पार्टी को देखकर लुकते/छिपते हुए भागने लगे,
Read More