‘खुफिया’ में अली फजल की एक्टिंग देख प्रभावित हुए थे कमल हासन, बोले- ‘वो शानदार अभिनेता’
मुंबई, अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन ने अपने ‘ठग लाइफ’ के सह-कलाकार अली फजल की प्रशंसा की और उन्हें ‘महत्वपूर्ण अभिनेता’ बताया। हासन ने बताया कि वह साल 2023 में आई सीरीज ‘खुफिया’ में फजल की एक्टिंग को देखकर प्रभावित हो गए थे। हासन ने बताया, “मैंने अली फजल को विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में देखा और उनसे प्रभावित था। मैं तभी से आपके साथ फिल्म में काम करना चाहता था और इसे मणिरत्नम ने संभव बनाया। अली भारत के एक महत्वपूर्ण और शानदार अभिनेता हैं।” Read moreRRR
Read More