यह कैसा इश्क : 35 साल पुरानी शादी और 7 बच्चे छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला… अनाज बेचकर पैसे भी ले गई…
इंपैक्ट डेस्क. प्यार अंधा होता है, ऐसे ही एक अंधे प्यार का मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर सामने आया है। प्रेमी के प्यार में पागल 50 वर्षीय महिला अपने पति और 7 बच्चों को छोड़कर 20 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई। एसपी ऑफिस पहुंचे महिला के पति और 4 बच्चों ने ये दास्तां सुनाई। शादी के 35 साल बाद प्रेमी संग फरार हुईकलेक्ट्रेट और SP आफिस पहुंचे हरिमोहन सेन (उम्र 55 साल) ने बताया कि 35 साल पहले उनकी शादी संजू सेन से हुई थी, संजू की
Read More