शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च
नई दिल्ली शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन इसलिए भी चर्चाओं में है, क्योंकि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (MWC) में शाओमी इसे दिखाने वाली है। Xiaomi 15 Ultra में 16 तक जीबी रैम दी गई है। 6.73 इंच वाली 2K TCL स्क्रीन इस फोन में है। यह सबसे फास्ट प्रोसेसरों में शामिल Snapdragon 8 Elite से पैक्ड है और 6000 एमएएच की बैटरी ऑफर करता है। नए शाओमी फोन में ढेर सारे कैमरे हैं, जिनमें सबसे बड़ा सेंसर 200 मेगापिक्सल का है।
Read More