CG : होली में इस बार उड़ेगा गोबर का गुलाल… गोकुल नगर गोठान में हो रहा तैयार…
इंपैक्ट डेस्क. गोबर से कंडा, खाद, दीया, मूर्ति, सजावटी सामान यहां तक कि चप्पल बनाने के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन इस बार की होली में गोबर का गुलाल भी उड़ेगा। बता दें कि देश्ा में पहली बार गोबर से गुलाल बन रहा है। संतोषी नगर, रायपुर स्थित गोकुलनगर के गोठान में स्वसहायता समूह की महिलाएं गोबर से गुलाल तैयार कर रही हैं। लोग इस गोठान से गोबर का गुलाल खरीद सकते हैं। यह बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। लोग चर्चा करने लगे हैं-‘ये बार गोबर
Read More