शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नए हाई लेवल पर, पहली बार Sensex 79000 के पार
मुंबई सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है और सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार चला गया है. आज के ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स ने 79,033.91 का नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल छू लिया है. इस तरह सेंसेक्स ने पहली बार 79000 का लेवल पार कर लिया है. वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 23,974.70 का हाई रिकॉर्ड बनाया है. बैंक निफ्टी भी जबरदस्त ऊंचाई पर बैंक निफ्टी ने पहली बार 53,180.75 का उच्चतम स्तर छू लिया है और बैंकिंग स्टॉक्स से बाजार में जोश बढ़ता जा रहा है.
Read More