मौनी रॉय ने समुद्र तट छुट्टियों का आनंद लिया, तस्वीरें साझा कीं
मुंबई, अभिनेत्री मौनी रॉय जल्द ही आगामी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगी। उन्होंमने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों के दौरान मौज-मस्तीी की तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेत्री ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक ही स्थान से दो पोस्ट साझा कीं। तस्वीरों में उन्हें बाली के समुद्र तट की सुंदरता का आनंद लेते देखा जा सकता है। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “फ्लेमेंको स्केच ऑफ माइल्स डेविस’ काइंड ऑफ ब्लू।” Read moreTMKOC : ‘मुझसे सार्वजनिक माफी मांगें असित मोदी’… तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘रोशन सोढ़ी’ की
Read More