ओवरब्रिज बना तो पूरा आंवराभाटा हो जाएगा समाप्त… व्यापारियों और रहवासियों में भय व्याप्त…
सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंप की अंडरब्रिज बनाने की मांग इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा। शहर के व्यापारियों और रहवासियों में ओवरब्रिज को लेकर भय और तनाव का वातावरण बना हुआ है।प्रभावितों द्वारा सांसद महेश कश्यप एवं विधायक चैतराम अटामी को ज्ञापन सौंप राष्ट्रीय राजमार्ग को गीदम से बंगाबाड़ी बायपास में स्थानांतरित करने एवं आवाराभाटा रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन में प्रभावितों ने चिंता जताई है कि ओवरब्रिज का जो मानक है उसके जद्द में मुख्य मार्ग की सारी दुकानें एवं मकान आ रहे
Read More