जशपुर में दो भाइयों ने डंडे मारकर की छोटे भाई की हत्या, खुलाशे के बाद आरोपी पहुंचे जेल
जशपुर. शराब पीकर घर में बीबी बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी की हत्या का मामला खुल गया है। एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी ने मीडिया को बताया कि यह हत्या दो सगे भाइयों की पिटाई से हुई है। जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल रवाना किया गया है। दरअसल, हत्या का यह सनसनीखेज मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड गांव का है। जहां पुलिस को हत्या की सूचना मिली। मृतक प्रभात टोप्पो का बड़ा भाई कार्नेलियुस टोप्पो ने थाने में बताया कि मृतक प्रभात शराब पीकर घर
Read More