CG : पहली बार अमरीकन किट से रेबीज़ टेस्ट… प्रदेश में किसी संस्था द्वारा कराया जा रहा इस प्रकार का यह पहला प्रशिक्षण…
इम्पैक्ट डेस्क. रायपुर की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स द्वारा संचालित वाटिका एनिमल सेंच्युरी चंद्रखुरी मंदिरहसौद रायपुर में वेटेरिनरी डाक्टरों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सर्जिकल प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश में किसी संस्था द्वारा कराया जा रहा, इस प्रकार का यह पहला प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण मार्च 20 से 31 मार्च 2023 तक चलेगा। विश्व प्रसिद्द संस्था वर्ल्डवाइड वेटेरिनरी सर्विसेज द्वारा गोवा से डॉक्टर की टीम द्वारा रायपुर के 5 वेटेरिनरी डाक्टरों को श्वान की नसबंदी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 100 डॉग्स की नसबंदी और रेबीज़ टीकाकरण किया
Read More