अमृत भारत स्टेशन परियोजना तहत रेलवे ने ब्यास रेलवे स्टेशन का ब्लू प्रिंट जारी किया, बनेगा हाईटेक
नई दिल्ली अमृत भारत स्टेशन परियोजना तहत रेलवे ने ब्यास रेलवे स्टेशन का ब्लू प्रिंट जारी किया है। 247.83 करोड़ से ब्यास रेलवे स्टेशन को रिडक्लपमेंट कर हाईटेक बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुवाधिओं के लग्जरी बनाया जाएगा। 247.83 करोड़ से ब्यास रेलवे स्टेशन को रिडक्लपमेंट करने की तैयारियों के बीच रेलवे ने इसका ब्लू प्रिंट भी जारी किया है। स्टेशन के दोनों साइड बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी, वाईफाई से लैस होने के साथ ही स्टेशन पूरी तरह से कवर्ड होगा। बिना
Read More