स्वास्थ्य सेवाओं में नया कदम: स्वदेशी रोबोट का उपयोग स्पाइनल इंजरी और स्ट्रोक पेशेंट के लिए
दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल ने डीआरडीओ (DRDO) और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के साथ मिलकर इंडीजीनस वियरेबल लोअर लिंब रोबोट एक्सोस्केलेटन डेवलप करने का बीड़ा उठाया है. इसके जरिए स्ट्रोक के मरीज और स्पाइनट कॉर्ड इंजरी पेशेंट को मदद मिलेगी और वो मांसपेशियों में ताकत हासिल कर सकेंगे और साथ ही उन्हें मूवमेंट करना आसान हो जाएगा. यानी भविष्य उन्हें बेडरिडेन या व्हीलचेयर के सहारे जिंदगीभर नहीं रहना होगा. कैसे तैयार होगा वियरेबल रोबोट? एम्स के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. भावुक गर्ग (Bhavuk Garg) ने टाइम्स ऑफ इंडिया
Read More