कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण ‘‘आमचो रान आमचो जीवना ” की शुरूवात …
cgimpact news जगदलपुर , 26 दिसम्बर . बस्तर जिला अंतर्गत कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैवविधता , घने जंगलो के साथ-साथ यहां पाये जाने वाले लाईम स्टोन की गुफाए , तीरथगढ़ जलप्रपात एवं स्थानीय आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी बस्तर पहाड़ी मैना के रहवास के साथ यहां दुर्लभ प्रजातियां जैसे माऊसडियर, जंगली भेड़िया जैसे अनेक वन्यप्राणी पाये जाते है । वन्यप्राणी संरक्षण की दिशा मे राष्ट्रीय उद्यान द्वारा लगातार ग्रामीणो के साथ मिलकर लगातर कार्य भी किया जा रहा है। बस्तर के इस प्राकृतिक एवं
Read More