अदा शर्मा ने डिज़्नी+ हॉटस्टार की नई सीरीज़ ‘रीता सान्याल’ में निभाया वकील का किरदार
मुंबई, अभिनेत्री अदा शर्मा ने डिज़्नी+ हॉटस्टार की नई सीरीज़ ‘रीता सान्याल’ में वकील का किरदार निभाया है शो ‘रीता सान्या ल’, को राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर ने कीलाइट प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक अभिरूप घोष हैं। यह सीरीज प्रसिद्ध लेखक अमित खान द्वारा रचित किरदार पर आधारित है। ‘रीता सान्या ल’ 14 अक्टूबर, 2024 से केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर मोबाइल पर फ्री में स्ट्रीम होगी। राजेश्वर नायर, निर्माता और सह-संस्थापक, कीलाइट प्रोडक्शंस ने कहा, रीता सान्याल एक ऐसी सीरीज है जो रहस्य, भावना और
Read More