प्रभास के मोम के पुतले पर मचा बवाल… मैसूर म्यूजियम में बाहुबली को देखकर भड़के प्रोड्यूसर…
इंपैक्ट डेस्क. बाहुबली स्टार प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वैसे तो प्रभास के हर किरदार को दर्शकों ने पसंद किया है, लेकिन फिल्म बाहुबली के उनके किरदार महेंद्र और अमरेंद्र बाहपबली ने दर्शकों का दिल जीता है। उनकी इस फिल्म को ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया गया है। अब प्रभास के इस किरदार का हाल ही में हैदराबाद के एक म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया। हालांकि इस स्टैच्यू को लेकर विवाद हो गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागद्दा ने इसे हटाने को
Read More