शिक्षक नहीं राक्षस है : हैंड राइटिंग खराब होने पर कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, एक आंख से दिखना हुआ बंद…
इम्पैक्ट डेस्क. कासना क्षेत्र स्थित स्कूल में कक्षा दो की छात्रा की लिखावट (हैंड राइटिंग) खराब होने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। छात्रा की आंख के पास चोट लगने पर सूजन आ गई। उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया। घर पहुंची छात्रा की हालत देखकर परिजन ने कासना कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक अमित कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया। मूलत: हाथरस निवासी सोहनपाल कासना कस्बे में परिवार के साथ रहते हैं। बेटी शालू (11) कस्बे के रॉयल वर्ल्ड स्कूल
Read More