कपड़े-जूते हमारी वजह से! भाजपा MLA के बयान पर बवाल, CM ने जताई नाराज़गी
मुंबई महाराष्ट्र के भाजपा विधायक बबनराव लोनीकर ने एक सभा में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और सरकार की आलोचना करने वालों को पता होना चाहिए कि उन्हें ‘कपड़े, जूते, मोबाइल, योजनाओं का आर्थिक लाभ तथा बुवाई के लिए पैसे हमारी वजह से मिल रहे हैं।’ उनके इस बयान पर विवाद हो गया है और विपक्ष ने हमला बोला है। मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र परतुर में ‘हर घर सोलर’ योजना से संबंधित एक समारोह में पूर्व मंत्री लोनीकर ने यह बात कही।
Read More