79000 की ओर चला सेंसेक्स, शेयर मार्केट ने रचा एक और इतिहास
मुंबई सेंसेक्स अब 79000 के लेवल से 518 अंक दूर है। जबकि, निफ्टी 23800 के लेवल को पार कर गया है। निफ्टी 92 अंक ऊपर 23814 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर सेंसेक्स 78482 के नए शिखर पर है। शेयर मार्केट नए शिखर पर है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने 79000 के लेवल के लिए अपने कदम बढ़ा दिया है। हालांकि, इस लेवल से अभी करीब साढ़े छह सौ प्वाइंट दूर है, लेकिन अगर ऐसे ही यह रोज रिकॉर्ड तोड़ता रहा तो इस हफ्ते में ही इस लेवल को
Read More