जुबिली टॉकीज-शोहरत, शिद्दत, मोहब्बत में काम करना बेहद चैलेंजिग : अभिषेक बजाज
मुंबई, जानीमाने अभिनेता अभिषेक बजाज का कहना है कि सीरियल जुबिली टॉकीज-शोहरत, शिद्दत, मोहब्बत में काम करना उनके लिये बेहद चैलिंगज रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के नये शो जुबिली टॉकीज-शोहरत, शिद्दत, मोहब्बत में अभिषेक बजाज ने सुपरस्टार अयान ग्रोवर की भूमिका निभायी है। अभिषेक बजाज ने काफी समय के बाद टीवी पर वापसी की है। अभिषेक बजाज ने बताया कि टीवी पर कम शो बनें है, जिसमें फिल्मों की दुनिया दिखायी गयी है। जुबिली टॉकीज-शोहरत, शिद्दत, मोहब्बत लार्ज स्केल पर बनाया गया शो है। दर्शक फिल्मों में स्टार्स को
Read More